चंडीगढ़ में महिला अधिकार रैली को झंडी; मेयर कुलदीप ने की रवाना, छात्राओं का सुखना लेक तक मार्च

By: Mar 3rd, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ शहर में शनिवार को सुबह की रिमझिम बारिश के बीच मेयर कुलदीप कुमार ने ओपन हैंड मॉन्यूमेंट, कैपिटल कांप्लेक्स से ‘एसडीजी, इंस्पायर इंक्लूजन वूमेन राइट्स मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता की स्वयंसेवकों के अलावा जीजीडीएसडी कॉलेज, सेक्टर-32 और देव समाज कालेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 की करीब 200 छात्राओं ने सुखना लेक तक मार्च किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा, चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप मित्तल और जितेंद्र दहिया और मनीमाजरा के समुदाय-आधारित संगठन ‘एफएसडब्ल्यू राइज’ की प्रभारी वितिका शामिल थे।

मार्च में हिस्सा लेने वाली छात्राओं ने अपने हाथों में बैनर्स व प्लेकाड्र्स लिए हुए थे, जिनमें ‘वूमन राइट्स आर ह्यूमन राइट्सए’ ‘नो मोर वायलेंस अगेंस्ट वूमेन’ ‘वूमेन राइज हियर मी रोर’ स्मैश द पेट्रीआर्की, द फ्चूचर इस फीमेल, मॉय बॉडी इज मॉय बिजनेस, आईएमए वूमेन, वॉच मी लीड, आईएम स्ट्रांग, आईएमए वूमेन, वूमेन डिसर्व बैटर जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा कि युवसत्ता की ओर से एक सप्ताह का इंस्पायर इंक्लूजन वीक मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को महिला अधिकारों के लिए मार्च के साथ हुई और सात मार्च को शहर की स्लम बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं-लड़कियों के लिए आयोजित ‘मिस चंडीगढ़ ब्यूटी कांटेस्ट’ के साथ संपन्न होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App