‘हैप्पी क्लासरूम’थीम पर कार्यशाला

By: Mar 21st, 2024 12:17 am

लॉरेंस स्कूल सनावर में छह स्कूलों के शिक्षकों ने सांझा किए अनुभव

निजी संवाददाता-कसौली
समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध लॉरेंस स्कूल सनावर, ने शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ मिलकर हैप्पी क्लासरूम की अवधारणा पर क्षमता निर्माण कार्यशाला की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में सेंट मैरी स्कूल, कसौली, पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू और द लॉरेंस स्कूल, सनावर सहित उत्तर भारत में स्थित छह स्कूलों के पचास से अधिक शिक्षको ने विद्यालयों में खुशी और सकारात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवीन दृष्टिकोणों पर विचार करने के लिए एकत्रित हुए । लॉरेंस स्कूल, सनावर में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए समान रूप से जीवंत और आकर्षक शिक्षण वातावरण बनाना।

हैप्पी क्लासरूम की थीम के साथ, प्रतिभागियों ने चर्चाओं, प्रस्तुतियों और इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया, जिसका उद्देश्य कक्षाओं के भीतर खुशी और कल्याण को बढ़ावा देने वाली प्रथाओं को समझना और लागू करना है। श्री ऑरबिंदो पब्लिक स्कूल, बद्दी की प्रिंसिपल अनिला नयर और फ्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल, सुबाथू की प्रिंसिपल उपासना वशिष्ठ ने वक्ता के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शिक्षा के क्षेत्र में अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाते हुए, उन्होंने कक्षा की सेटिंग में खुशी और सकारात्मकता पैदा करने के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक दृष्टिकोण साझा किए। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को खुशहाल माहौल में अध्ययन तथा अध्यापन के महत्व की गहरी समझ प्रदान की। पूरी कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से विचारों, अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान किया, जिससे सीखने का अनुभव और समृद्ध हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App