WPL : खिताबी भिड़ंत आज, रात 7:30 बजे से आमने सामने होंगी मेग लैनिंग-स्मृति मंधाना

By: Mar 17th, 2024 12:06 am

दिल्ली-बंगलुरु में खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल फाइनल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पूरे सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखी। दिल्ली ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी शानदार क्रिकेट खेला और लगातार दूसरी बार फाइनल में आ गई। हालांकि इस बार उनकी नजरें अब ट्रॉफी पर होंगी। आरसीबी का सीजन पिछले साल काफी खराब गया था, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार कमबैक किया और आरसीबी भी अपनी पहली डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी को जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच गजब का फाइनल होने की पूरी उम्मीद है। महिला प्रीमियर लीग 2023 में जब मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी थीश् तो उन्हें खिताब जीतने के लिए छह करोड़ रुपए मिले थे।

वहीं, रनरअप दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ की प्राइज मनी मिली थी। हालांकि अभी तक तो बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी डब्ल्यूपीएल जीतने वाली टीम को छह करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी, जबकि रनरअप को तीन करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि रविवार को दो आईपीएल की बड़ी फ्रेंचाइजी वाली टीम को अपनी पहला खिताब जीतने का मौका मिल सकता है। आईपीएल की ये दो बड़ी फ्रेंचाइजी कोई और नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स है। इन दोनों फ्रेंचाइजी की महिला टीम वूमंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेलेंगी और इन दोनों फ्रेंचाइजी ने आज तक कभी भी किसी टूर्नामेंट को नहीं जीता है।

दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ति

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु— स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, दिशा कसत, मेघाना, इंद्रानी रॉय, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, रेणुका सिंह, जियोर्जिया, श्रद्धा पोखारकर, आशा सोभाना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App