कल मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

By: Mar 20th, 2024 12:16 am

घुग्गर कालीबाड़ी मंदिर से निकलेगी भगवान गणेश की झांकी, झांकियों के दौर का होगा आगाज

कार्यालय संवाददाता – पालमपुर
घुग्गर स्थित कालीबाड़ी मंदिर से गुरुवार शाम गणेश भगवान की झांकी के साथ ही पालमपुर के राज्य स्तरीय होली महोत्सव के दौरान विभिन्न स्थानों से निकाली जाने वाली नयनाभिराम झांकियों का दौर शुरू हो जाएगा। इसके अगले चार दिनों तक घुग्गर, बंदला, पालमपुर बाजार और लोहना से झांकियां निकाली जाएंगी। देवी-देवताओं के विभिन्न रूपों में तैयार की जाने वाली झांकियां क्षेञ की जनता के लिए खास आकर्षण रखती हैं। इन झांकियों को देखने के लिए लोग देर शाम तक इंतजार करते हैं। करीब दो दशक पहले तक झांकियां लोगों द्वारा कंधों पर ही उठा कर लाई जाती थीं, लेकिन बदलते परिवेश में अब झांकियों के लिए ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जा रहा है। झांकियों को तरह-तरह की लाइटों से सजाकर अधिक से अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है। अलग-अलग होली कमेटियां अपने प्रयासों और लोगों से मिलने वाली मदद से झांकियां तैयार करती हैं। इन झांकियों में स्थान पाने के लिए युवाओं खासकर बच्चों में खूब उत्साह रहता है।

घुग्गर झांकी कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा कहते हैं कि झांकियों के बनाने का खर्च हर साल बढ़ता जा रहा है, इसके बावजूद लोगों के सहयोग से हर साल बढिय़ा से बढिय़ा झांकियां बनाने का प्रयास किया जाता है। गुरुवार को झांकियों के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं और प्रयास यह रहेगा की समय रहते झांकियां निकाली जाएं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग झांकियों के दर्शन कर सकें। मां काली की झांकी 24 मार्च को निकाली जाएगी। षुक्रवार को एक-एक, षनिवार को दो-दो, रविवार को तीन-तीन और सोमवार को एक-एक झांकी निकाली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App