चंबा में युवा सीख रहे ड्रोन की मरम्मत

By: Mar 17th, 2024 12:15 am

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में ड्रोन सर्विस तकनीशियन कोर्स के तहत नि:शुल्क मिल रहा प्रशिक्षण

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में जिला चंबा के युवा इन दिनों ड्रोन सर्विस तकनीशियन कोर्स के तहत ड्रोन की मरम्मत करना सीख रहे हैं। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से प्रायोजित यह प्रशिक्षण युवाओं को नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला चंबा के समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि बदलते समय और तकनीक के साथ ड्रोन का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। ड्रोन का इस्तेमाल न केवल सोशल मीडिया के लिए हो रहा है बल्कि विभिन्न विभागों में भी ड्रोन की सहायता से कई कार्य निपटाए जा रहे हैं।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में सर्वेक्षण, सर्च आपरेशन, एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान अथवा दवाएं भेजने, कृषि कार्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में यदि युवाओं को ड्रोन की मरम्मत का ज्ञान होगा तो वे विभिन्न विभागों में नौकरी हासिल करने के साथ-साथ स्वरोजगार की राह भी अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से समय-समय पर नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने जिले के युवाओं से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App