मतदान सूची में छूटे युवा जल्द करवाएं नाम दर्ज

By: Mar 20th, 2024 12:17 am

स्वीप जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग की टीम ने जेपी यूनिवर्सिटी में छात्रों को बांटी जानकारी

निजी संवाददाता-कंडाघाट
कंडाघाट निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार स्वीप जागरूकता अभियान टीम द्वारा जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों और वहां के स्टाफ को मतदाता सूची में नाम डालने के लिए प्रेरित किया। स्वीप ऑल ओवर इंचार्ज प्रो. इंदिरा दरोच ने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या पहली अप्रैल 2024 को 18 वर्ष के होने जा रहे हैं वह सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं तथा यदि कोई युवा पहले 18 वर्ष से अधिक आयु का हो गया है और किसी कारणवश उनका मतदाता के रूप में अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है वह भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा लें ताकि आगामी चुनाव में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

उन्होंनेे कहा कि छात्र-छात्राएं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन वोट बना सकते हैं युवा निर्वाचन विभाग के संदेशवाहक है और यह नए मतदाताओं को तथा परिवार के सदस्यों को चुनाव संबंधी जानकारी दे सकते हैं। इस कार्यक्रम में एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग की ओर से सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया, जिसमें बच्चे सेल्फी लेने हेतु उत्साहित लग रहे थे। जेपी यूनिवर्सिटी के ई-एलसी क्लब के छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह नजदीक के गांव में जाकर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App