70.86 लाख उपभोक्ताओं का ‘जीरो बिल’, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने पेश किए साल 2023-24 के आकंड़े

By: Mar 13th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक राज्य के कुल 70,86,273 घरेलू खपतकारों को ‘जीरो बिजली बिल’ प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के 77,23,309 घरेलू खपतकारों को 300 यूनिट प्रति माह और 600 यूनिट प्रति बिलिंग साइकिल मुफ्त बिजली की सुविधा दी गई। बिजली मंत्री ने कहा कि इस तरह वित्तीय वर्ष 2021-22 में 200 यूनिट प्रति माह मुफ़्त बिजली सप्लाई का लाभ लेने वाले 22,48,065 खपतकारों के मुकाबले लाभार्थियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और खासतौर पर ऊर्जा की अधिक कीमतों के मद्देनजर यह पहल 90 प्रतिशत घरेलू खपतकारों को राहत प्रदान करने में मददगार साबित हुई है।

लाभार्थियों का जिलावार विवरण देते हुए बिजली मंत्री ने बताया कि लुधियाना से 7,43,631 पटियाला से 5,21,301, अमृतसर से 5,15,352, होशियारपुर से 4,60,033, श्रीमुक्तसर साहिब से 4,13,788, गुरदासपुर 3,96,757, जालंधर से 3,95,369, रोपड़ से 3,78,330, तरनतारन 3,30,010, कपूरथला 3,01,901, शहीद भगत सिंह नगर से 2,96,757, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर से 288499 बठिंडा से 283177 श्रीफतेहगढ़ साहिब से 257264 संगरूर से 2,35,670, मोगा से 213871 बरनाला से 198061, फिऱोजपुर से 193159, मानसा से 188785 पठानकोट से 1,70,039 और फरीदकोट 1,42,580, मालेरकोटला 97553, फाजिल्का से 64,386 घरेलू खपतकारों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ज़ीरो बिजली बिल प्राप्त किया। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस उपलब्धि की महत्वता पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह सरकार की लोक हितैषी नीतियां और सभी के लिए किफायती बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने के प्रति इसके समर्पण का प्रमाण है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App