इनोवेशन, डिजाइन और इंटरप्रेन्योरशिप पर बूटकैंप

By: Apr 30th, 2024 12:14 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सैल (एमआईसी) ने एआईसीटीई के सहयोग से इनोवेशन, डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) पर एक बूटकैंप का आयोजन किया। इस कैंप का शुभारंभ पूरे भारत में नौ स्थानों पर एक साथ हुआ। सोमवार को इस कैंप का शुभारंभ एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर टीजी सीताराम द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इसके बाद महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में स्थानीय स्तर पर शुभारंभ नाबार्ड के रिटायर्ड मुख्य महा प्रबंधक दिनेश कुमार कपिला, शिक्षा मंत्रालय के इंकीवयूवेटर आफिसर अंकुश प्रकाश शर्मा एवं एमआईसी के नोडल सेंटर को-आर्डिनेटर लक्ष्य द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता कौशल के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर मुख्यातिथि कपिला ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिससे देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा मिलता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने कहा कि नए व्यवसायिक विचारों से इनोवेशन को बढ़ावा मिलता है। चॉसलर नामित सुरेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के बूट कैंप से छात्रों में इन्टरप्रीनियुरशिप की भावना जागृत होती है जो कि राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी है। महाराजा अग्रसेन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर एवं आईडीई बूट कैंप की केंद्रीय नोडल प्रमुख प्रो. एएन महाजन ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने नवीन प्रयोजनाओं के मॉडल प्रदर्शित किए जबकि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, (डा.) पंकज नांगलिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App