अभिषेक त्रिवेदी, बिमल गुप्ता समेत 142 को मिलेगा डीजीपी अवार्ड

By: Apr 30th, 2024 8:41 pm

उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए नवाजे जाएंगे पुलिस अधिकारी व जवान

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस के 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साल-2022 के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड प्रदान करने के निर्देश जारी किए। 15 आईपीएस अधिकारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित होंगे। डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए जिला शिमला से सात, सोलन से चार, पुलिस जिला बद्दी से चार, सिरमौर से दो, किन्नौर से चार, सेंटर रेंज आफिस से दो, मंडी से सात, बिलासपुर से चार और हमीरपुर से दो, कुल्लू से चार, लाहौल-स्पीति से दो, चंबा से चार, उना से एक, कांगड़ा से पांच, पुलिस जिला नूरपुर से एक, पीटीसी डरोह से छह, प्रथम बैटालियन जुन्गा से 11, बनगड़ बैटालियन से एक, पंडोह बैटानियल से एक, चतुर्थ जुगलबैरी बैटानियल से चार, पांचवीं बस्सी बैटालियन से पांच, छटी बैटालियन धौलाकूआं से तीन, स्टेट सीआईडी से 23, टीटी एंड आर से दो, पुलिस मुख्यालय से 19, विजिलेंस से 11 और सी एंड टीएस से तीन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन हुआ है।

आईपीएस अधिकारियों में एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, आईजी बिमल गुप्ता, सहित राज्यपाल के एडीसी अभिषेक एस, डीआईजी डी शिवा कुमार, इलम्मा अफरोज, संदीप धवल, दिवाकर शर्मा, अभिषेक यादव, डीआईजी गुरूदेव चंद, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, डीआईजी सौम्या सांबाशिवन, एसपी साक्षी कार्तिकेयन, एसपी विवेक चाहल, मधु सूदन और डीआईजी मोहित चावला को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा डीएसपी विक्रम चौहान, एसपी विरेंद्र शर्मा, डीएसपी साहिल अरोड़ा, डीएसपी रीता देवी, डीएसपी गीतांजलि ठाकुर, एएसपी नरेंद्र कुमार, एसपी पदम चंद, एसपी विरेंद्र कालिया, एएसपी भुपिंद्र नेगी, एएसपी प्रमोद चौहान, डीएसपी अमित शर्मा और एसपी वैलफेयर विनोद कुमार का डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयन हुआ है।

-अमन वर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App