एमपी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी, यह रहे टॉपर

By: Apr 24th, 2024 11:48 pm

अंशिका-मुस्कान ओवरआल टॉपर, जयंत यादव आर्ट स्ट्रीम में अव्वल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बुधवार 24 अप्रैल, 2024 को शाम चार बजे घोषित कर चुका है। फिर से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 495/500 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। 12वीं में आट्र्स स्ट्रीम में जयंत यादव 487 अंक, साइंस में अंशिका मिश्रा 493अंक और कॉमर्स में मुस्कान दांगी 493 अंक के साथ ने टॉप किया है। इस साल हाई स्कूल और इंटर में करीब 16 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। 12वीं में करीब 35 फीसदी विद्यार्थी और 10वीं में लगभग 41फीसदी छात्र-छात्राएं असफल सफल हुए हैं। 10वीं के टॉपर्स में अनुष्का अग्रवाल 495, रेखा रेबारी 493, इश्मिता तोमर 493, स्नेहा पटेल 493, सौरभ सिंह 492, सौम्या सिंह, जोयल रघुवंशी, अंकिता उरमलिया, खुशबू कुमारी 491/500 अंक हासिल किए।

वहीं 12वीं में आट्र्स स्ट्रीम में जयंत यादव ने 487, कुलदीप मेवाड़ा 486, निशा भारती 484, चेतना कछवाहा 483 , दिव्या भीलवार 482 , अभिनीष कुमार त्रिपाठी 482, मुस्कान कुशराम 482 अंक हासिल किए। 12वीं में साइंस स्ट्रीम में अंशिका मिश्रा 493, अंकित चौबे 491, गीता लोधी 490 , कृति चौरसिया 488, जानवी पटेल 488, मोनिका साहू 487, महिमा दांगी 487, आदित्य गौड़ 487, प्रज्ञा शुक्ला 487, अंकिता पटेल 487 हासिल किए। 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में मुस्कान दांगी 493, गरिमा जैन 482, गौरी जैसवाल, दिव्या कोटवानी 482, फाल्गुनी पवार 481, मुस्कान अवतानी 480, गौतम बागरी 479 , अनादिया कुसमारिया ने 500 में से 479 अंक झटके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App