एरियर भुगतान होने पर सरकार को कहा थैंक्स

By: Apr 5th, 2024 12:55 am

पांवटा साहिब में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न, विमल प्रकाश के निधन पर जताया शोक

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक डा. विपिन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य विमल प्रकाश भारद्वाज के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सरकार ने 30 मार्च, 2024 को जिला कोषाधिकारी शिमला के माध्यम से एरियर का 15, 18, 20 व 35 प्रतिशत भुगतान किया उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारिणी तथा सरकार का धन्यवाद किया। साथ ही आग्रह किया कि महंगाई भत्ते की चार प्रतिशत अप्रैल में दी जाने वाली किस्त के बाद भी 12 प्रतिशत देय रह जाता है उसे आचार संहिता के तुरंत बाद जारी किया जाए। सदस्यों में रोष था कि चिकित्सा बिलों की अदायगी काफी समय से लंबित है उसके लिए बजट का प्रावधान किया जाए। जिला कोषाधिकारी शेष राशि का भुगतान करे। शहर में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि जीवन दुर्लभ हो गया है। यही नहीं एक केस में तो पुलिस को भी बुलाना पड़ा। डीएफओ इस विषय में सार्थक कदम उठाने में असमर्थ प्रतीत हो रहे हैं।

आवारा कुत्तों की समस्या भी उग्र रूप धारण करती जा रही है। इसके लिए नगर परिषद सुचारू कार्रवाई करे। डा. राकेश बेदी ने दूध व उसके प्रोडक्टस की शुद्धता व उपयोग की जानकारी दी। बैठक में डा. विपिन कालिया, टीपी सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता, लखबीर सिंह, बीएस नेगी, पीसी शर्मा, सुंदर लाल मेहता, इंद्रपाल वालिया, डीएस सैणी, राकेश बेदी, पीएन गुप्ता, वीसी छिब्बर, जितेंद्र दत्त, बीएस भटारा, केएल चौधरी, मधुबाला बेदी, सुशील कुमार, यशपाल सिंह, वाईके जमवाल, एनडी सरीन, सतपाल सिंह, ज्ञान चंद शर्मा, रविंद्र ठाकुर, भजन सिंह बैंस, जवाहर सिंह पाल व विजय पाल सिंह चौधरी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App