कामली में सडक़ पर बह रहा सीवरेज का पानी

By: Apr 18th, 2024 12:17 am

सडक़ पर खुले में बह रहे गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ा, जलशक्ति-नगर परिषद से शिकायत के बाद भी नहीं निकला कोई हल

निजी संवाददाता-परवाणू
परवाणू से सटे टकसाल पंचायत के कामली ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाली सडक़ के किनारे कई दिनों से सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है परंतु सभी संबंधित विभाग अपनी आंखों पर पट्टी बांधे मुकदर्शक बने पड़े हैं। कामली की यह सडक़ कौशल्या नदी को भी जोड़ती है और कौशल्या नदी पर बने बांध से पूरे परवाणू को पानी की सप्लाई होती है । सडक़ पर खुले में बह रहे सिवरेज के गंदे पानी से भयंकर बीमारियों के होने का खतरा बना हुआ है। कामली निवासी यशपाल ठाकुर एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है की कई बार इस की शिकायत जल शक्ति विभाग, हिमुड़ा विभाग, प्रदुषण नियंत्रण विभाग एवं नगर परिषद को की जा चुकी है परंतु मामला जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की सभी विभाग इस मुद्दे को नजऱ अंदाज़ कर रहे थे और अब विभागों की सुस्त रवैया से देखो परवाणू में डायरिया के मामले भी निकल आ रहे है।

मामले को लेकर जल शक्ति विभाग से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु मामले को लेकर बात नहीं हो पाई। बता दें परवाणू में इन दिनों डायरिया जैसी गंभीर बिमारी का प्रकोप फैला हुआ है पानी के सैंपल भी फेल हो गए हैं अब गलती कहां से और कौन से विभाग से हुई है यह उच्च प्रशासन व सरकार के लिए जांच का विषय है और इसकी हर हाल में जांच भी होनी चाहिए । उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अनिल राव ने कहा की यदि कही सीवरेज का गंदा पानी खुले में बह रहा है तो इस पर हर पहलू को देख कर एवं पूरी जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उधर, टकसाल पंचायत उप प्रधान नीरज शर्मा ने कहां की पंचायत सीवरेज के बह रहे गंदे पानी के मुद्दे को कई बार मीटिंग में भी उठा चुकी है परंतु स्थिति में सुधार नहीं हुआ उन्होंने कहां की अब पंचायत इस पुरे मामले पर कठोर कार्यवाही अमल में लाएगी। वहीं हिमुडा विभाग के कनिष्ठ अभियंता रोहित चंदेल ने बताया की हिमुडा का जो पानी डेम से लिफ्ट हो रहा है उसमे कलोरोफॉरमिंग विभाग द्वारा करवाई जाती है। उन्होंने कहा की हिमुडा द्वारा दी जा रही वाटर सप्लाई में कोई परेशानी नहीं है और पानी भी ठीक है रोहित चंदेल ने बताया की हिमुडा विभाग हर महीने पानी की टेस्टिंग करवाता है और अभी तक टेस्टिंग रिपोर्ट एक दम सही आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App