‘वीरभद्र सिंह का बेटा हूं, उंगली टेढ़ी करना भी जानता हूं’

By: Apr 30th, 2024 5:50 pm

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को चुनावों के बाद सराज के स्कूलों में पढ़ने की सलाह दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए उसे सराज के सरकारी स्कूलों में इतिहास को पढ़ाया जाना चाहिए। शायद तब जाकर उनकी इतिहास की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि वह स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और अगर घी सीधी उंगली से न निकले तो उन्हें उंगली टेढ़ी करनी भी आती है। यह बात उन्होंने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के केयोलीधार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मायाजाल रचकर और लंगड़ी मारकर सरकार चलाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। ऐसा न हो कि उन्हें देवी-देवताओं के प्रकोप को झेलना पड़ जाए। कुछ दिन पहले चैलचौक में लंगड़ी मारने का परिणाम जयराम ठाकुर भुगत चुके हैं जब कंगना के पीछे चलते हुए खुद ही गिर पड़े थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम में सरकार चलाने की इच्छा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब उनसे रहा नहीं जा रहा और षंडयंत्र रचकर सरकार चलाने की सोच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App