जमा दो में सरकारी स्कूल की बेटियों का दबदबा

By: Apr 30th, 2024 12:17 am

जिला की चार छात्राओं ने मैरिट लिस्ट में पाया स्थान, दाड़लाघाट स्कूल की दो बेटियां टॉप-10 में

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा सोमवार को घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणामों में सोलन जिला का परिणाम भी बेहतरीन रहा है। एक बार फिर सोलन जिला में बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। जिला की चार बेटियों ने अपने-अपने विषयों में प्रदेश मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। यह बेटियां आटर््स व कॉमर्स की छात्राएं हैं। इस वर्ष जिला में साईंस विषय में कोई भी विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में अपना स्थान नहीं बना पाया है। हालांकि चारों बेटियों के शानदार प्रदर्शन से जिलाभर में खुशी की लहर है। प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सुबह से ही विद्यार्थियों को अपना परिणाम देखने का बेहद उत्साह था। हालांकि उन्हें निराशा तब लगी जब रिजल्ट घोषित होने के बाद शिक्षा बोर्ड की साइट ही नहीं खुल पाई। विद्यार्थी अपने-अपने सहपाठियों को फोन पर संपर्क साधते रहे। कुछ देर बाद जब उन्हें अपना-अपना रिजल्ट पता चला तो उनका दिल खुश हो गया। सोलन जिला की बात करें तो सरकारी सहित निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है।

विशेषकर मेरिट लिस्ट में जिला की चार बेटियों ने जगह बनाई है। इनमें अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की दो छात्राएं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की एक छात्रा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट की एक छात्रा शामिल है। इन सभी छात्राओं में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की छात्रा ईशा ने 483 अंक हासिल कर आटर््स विषय की मेरिट लिस्ट में प्रदेश में पांचवां स्थान और जिलाभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी विषय में 478 अंक हासिल कर रावमापा दाड़लाघाट की नेहा देवी ने प्रदेश में 10वां और जिलाभर में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। जिला में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली दूसरी छात्रा भी इसी स्कूल की कॉमर्स संकाय से उत्तीर्ण हुई है। उसने भी 478 अंक हासिल किए हैं और कॉमर्स संकाय में प्रदेशभर में 6वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट की हिमांशी गोयल ने 477 अंक हासिल कर कॉमर्स संकाय में प्रदेशभर में 7वां और जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App