जय भीम के नारों से गूंजा चंबा

By: Apr 14th, 2024 12:56 am

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य पर मुख्यालय में निकाली बाइक रैली
नगर संवाददाता-चंबा
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को मुख्यालय में बाइक रैली का आयोजन किया गया। शीतला पुल से आरंभ हुई रैली मुख्य बाजार की परिक्रमा के उपरांत करियां में जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान चंबा शहर जय भीम के नारों से गुंजायमान हुआ। बाइक रैली को रिटायर्ड खनन अधिकारी मदन सूर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंबेडकर मिशन सोसायटी की ओर से अविनाश पाल ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए जितना कार्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने किया है उतना कार्य आज तक किसी ने नहीं किया। उन्होंने दलितों, शोषितों, महिलाओं, मजदूरों व समाज के सभी वर्गों को उनके वंचित अधिकार दिलवाए। समाज में समानता, समरसता व बराबरी का अधिकार दिलवाने में बाबा साहिब का योगदान अतुल्य एवं अनुकरणीय है। डा. भीमराव ने बाल्यावस्था से ही छुआछूत के विरुद्ध संघर्ष किया और हमेशा ही दलित वर्ग के उत्थान के लिए व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए भी संघर्ष किया।

आज हमें संविधान निर्माता के पद चिंहों पर चलकर व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य करने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर अंबेडकर मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शिवकरण चंद्रा, रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, अनुसूचित जाति कल्याण समिति अध्यक्ष कृष्ण लाल शाह, मनोहर लाल हितैषी, तिलक चंद्रा, संदीप लाहौरी, संजीव राही, जितेश्वर सूर्या, अविनाश पाल, सुशील सूर्या, विशाल, सरित चंद्र, राजकिरण, हरपाल सिंह, शेखर, राजिंदर अहीर, दीपक, विनोद, डा. संकेत, वीरेंद्र भटट व नवीन चंद्रा इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App