टैक्सी यूनियन के सदस्य ने डीसी को बताई परेशानियां

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

निजी संवाददाता-सोलन
उपायुक्त कार्यालय सोलन में सोमवार को हिमाचल टैक्सी यूनियन बाइपास के सदस्यों ने डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाकात की है। इस दौरान टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हाइकोर्ट के निर्देशों के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 किनारे लगी रेहड़ी-फड़ी को हटाया गया है, लेकिन शहर के बाइपास में जो टैक्सी स्टैंड बीते काफी सालों से चल रहा है उसे भी अब हटा दिया गया है, ऐसे में उन्हें यहां पर टैक्सी खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिमाचल टैक्सी यूनियन बाइपास सोलन के प्रधान योगेश वर्मा ने बताया कि उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि हाइकोर्ट के निर्देशों के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 किनारे लगी रेहडिय़ों को हटाया गया है। लेकिन साथ एक्साइज ऑफिस के ऊपर जहां उनकी टैक्सियां खड़ी होती थी वहां से भी अब उन्हें हटा दिया गया है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि फोरलेन, पाथ बनने और अब अवैध कब्जे हटने के बाद अपना स्थान बदल रहे हैं। इससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें यहां पर दो से तीन गाडिय़ां खड़ी करने की परमिशन दी जाए ताकि वह अपना कारोबार सही से कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App