तीन करोड़ से होगी पुल की मरम्मत

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

दभोटा पुल के मुद्दे को लेकर आंनदपुर साहिब के एसडीएम से मिले उद्योग संघ के पदाधिकारी

विपिन शर्मा-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ को पंजाब से जोडऩे वाले दभोटा पुल के निर्माण के मुददे को लेकर लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को आनंदपुर साहिब से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान खुलासा हुआ की पंजाब सरकार ने क्षतिग्रस्त दभोटा पुल की मुरम्मत के लिए दोनों राज्यों की सरकारों के बीच हुई सहमति के आधार पर डेढ़ करोड की राशी सबंधित विभाग के पास जमा करवा दी है, जबकि हिमाचल सरकार ने इस मुददे पर अभी तक एक पैसा तक जारी नही किया है। यानि की हिमाचल सरकार की सुस्ती दभोटा पुल के निर्माण पर भारी पड़ रही है। बता दें कि हिमाचल व पंजाब को जोडने वाले दभोटा पुल का मुददा गर्माया हुआ है, दरअसल बीते दस महीनों से नालागढ़ क्षेत्र के लोग उद्यमी पुल की मुरम्मत की राह ताक रहे है, जबकि इस पुल के न बनने से सबसे ज्यादा हिमाचल के ही लोग परेशान हो रहे है। दभोटा पुल की मुरम्मत के मुददे को लेकर बीते दिनों लघु उद्योग संघ ने धरना प्रदर्शन किया था, इसी कड़ी में सोमवार को संघ के पदाधिकारी वास्तविक स्थिति जानने के लिए आनंदपुर साहिब पहुंचे। लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमासर राणा व उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने एसडीएम राजपाल सिंह सेखों को बताया कि यह पुल दस माह पहले गिर गया था लेकिन आज तक पंजाब सरकार ने इसकी सुध नहीं ली। यह पुल हिमाचल व पंजाब का एक मुख्य पुल है जो कि दोनो सूबों को सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक व धार्मिक दृष्टि से जोडता है।

जिस समय पुल का कुछ हिस्सा धंसा तब हमें बताया कि गया कि यह पुल पंजाब सरकार के अधीन है और पूर्व में पंजाब सरकार ने ही इसे बनाया था। पंजाब के बहुत से लोग नालागढ़ के उद्योगों में काम करने आते हैं, हिमाचल के लोग भी इसी पुल से होकर ऊना, आंनदपुर साहिब व नंगल होकर धर्मशाला तक जाते हैं। इस पुल की मुरम्मत या नवनिर्माण की जिम्मेदारी पूरी तरह पंजाब सरकार की है, लेकिन फिर भी पंजाब सरकार नेकोई भी कदम नहीं उठाए जो कि चिंताजनक है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को छह से दस किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर भरतगढ़ पहुंचना पड़ रहा है। लघु उद्योग संघ के महासचिव अनिल मलिक, उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश संगठन सचिव डा. राणा, जैन सभा के उपाध्यक्ष सतीश जैन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत शर्मा भी शामिल थे। उधर, अशोक राणा व हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकंात शर्मा ने कहा पंजाब सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब हिमाचल के हिस्से की भागीदारी के लिए हम मुख्य सचिव व लोक निर्माण मंत्री के समक्ष यह मुददा उठाएंगे ताकि जल्द से जल्द उसका भुगतान हो और बरसात से पहले पुल का काम शुरु हो जाए।
अशोक राणा राज्याध्यक्ष लघु उद्योग संघ


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App