निजी बसें शादियों में व्यस्त, जनता त्रस्त

By: Apr 19th, 2024 12:17 am

सोलन में अधिकतर रूटों पर नहीं मिली सुविधा, इधर-उधर भटकते रहें यात्री

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
निजी बसों के शादियों में बुकिंग में जाने के चलते गुरुवार को लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के सपरून बाइपास और अन्य स्थानों पर लोग काफी समय तक खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहे। विशेषकर लोकल रूटों पर चलने वाली अधिकतर बसों के न होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। बसों की कमी के कारण विभिन्न मार्गों पर चलने वाली बसों में काफी भीड़ भी देखी गई। 24 अप्रैल को शुक्र अस्त (तारा अस्त) हो जाएगा और जो कि जुलाई में जाकर उदय होगा। इस कारण से 18 अप्रैल यानि गुरुवार को शादी का काफी बड़ा मुहूर्त था और जिला में ही सैकड़ों के हिसाब से शादियां रखी गई थी।

इन शादियों में बारातियों के जाने के लिए वर पक्ष की ओर से बसों की बुकिंग भी कराई गई थी, जिसके चलते गुरुवार को अपने रूटों पर दौडऩे वाली अधिकतर निजी बसें नहीं चली। इससे यात्रियों विशेषकर रोजमर्रा का सफर करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोलन में नौकरीपेशा वाले लोग बसों के जरिए विभिन्न स्थानों से पहुंचते हैं, इन्हें भी दिक्कतें पेश आई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App