बच्चों को दिया रोबोटिक प्रशिक्षण

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में करवाई कार्यशाला
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक का पाठशाला लालपानी शिमला में तीन दिवस की रोबोटिक प्रशिक्षण की कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला में 17 बच्चों और 10 अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अटल टिंकरिंग लैब शिमला के प्रशिक्षक आदित्य और अंतिम ने इन बच्चों और अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन सोनी ने कहा कि रोबोटिक और एआई के क्षेत्र में विद्यालय में बहुत से कार्य हमारे विज्ञान के अध्यापकों द्वारा किए जा रहे हैं और रोबोटिक की कार्यशाला भी उसी का एक हिस्सा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App