मसूलखाना से बिना फिल्टर पानी की हो रही सप्लाई

By: Apr 25th, 2024 12:17 am

जलशक्ति विभाग के स्वच्छ जल देने के दावे हुए खोखले, लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़

निजी संवाददाता-कसौली
जलशक्ति विभाग द्वारा स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के सभी दावे खोखले साबित हो रहें हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी कसौली उपमंडल के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना मसूलखाना से बिना फिल्ट्रेशन पेयजल आपूर्ति की जा रही हैं। बता दें कि सरकारी नियम के अनुसार जब भी कोई पेयजल योजना का निर्माण किया जाता है, उसमें सबसे पहले पेयजल फिल्ट्रेशन सिस्टम लगाना आवश्यक होता है, जिससे जल स्रोत के पानी की गुणवत्ता की परख की जाती है। गुणवत्ता के मापदंडों में खरा उतरने के बाद ही पेयजल आपूर्ति की जाती है। गौरतलब हो कि जलशक्ति विभाग ने मसूलखाना उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण करते समय फिल्ट्रेशन सिस्टम का निर्माण तो किया परंतु इसका इस्तेमाल कभी भी नहीं किया। सीधा बहते नाले से जलापूर्ति करता चला आ रहा है। जिससे जलशक्ति विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है। बता दें कि परवाणू के साथ-साथ उसकी आसपास की पंचायत टकसाल, जंगेशु में डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। यही नहीं हर गांव में पीलिया रोग से ग्रस्त होने के भी मामले दिख रहे हैं।

इसका मुख्य कारण पेयजल स्वच्छ न होना है, बताया जा रहा है, परंतु इतना होने के बावजूद भी जलशक्ति विभाग ने मसूलखाना की उठाऊ पेयजल योजना से बिना फिल्ट्रेशन ही सप्लाई करता चला जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलशक्ति विभाग की इस लापरवाही से लोग बेहद खफा है। बार-बार कहने पर भी विभाग ने पानी की फिल्ट्रेशन करना जरूरी नहीं समझ रहा है। लोगों कहना है कि विभाग के इस रवैये से अब कोई भी भरोसा नहीं है। इस मामले को उच्च न्यायालय को संज्ञान लेकर इस भारी लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति उचित कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि जलशक्ति विभाग लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। उधर, जब भी इस मामले के बारे में विभाग के अधिकारियों से जानने की कोशिश जाती है तो अधिकारी जल्द इसको सुधारने की बात तो जरूर करते नजर आते हैं, किंतु मौके पर बनी पेयजल योजना पर कुछ नहीं कर रहे हैं। जोकि लोगों के जीवन से साथ बड़ा खिलवाड़ है। एसडीओ धर्मपुर भानू ने कहा कि जैसे ही सरकार से फंडिग आएगी फिल्ट्रेशन सिस्टम की मरम्मत कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App