विशेष

‘मिस हिमाचल 2024’ ग्रैंड फिनाले का भव्य आगाज़

By: Apr 20th, 2024 7:23 pm

टीएमसी। टांडा मेडिकल कालेज साभागार में ‘मिस हिमाचल-2024’ ग्रैंड फिनाले के दौरान मंच पर गणमान्य

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट का मुख्यातिथि चांसलर विवेक सिंह, विशेष अतिथि डा. राजेश गुप्ता व निर्णायक मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

पंकज, नरेन — टीएमसी

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के मेगा इंवेट ‘मिस हिमाचल-2024’ के ग्रैंड फिनाले का शनिवार शाम को सरदार सोभा सिंह सभागार टीएमसी कांगड़ा में भव्य आगाज हुआ। ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ मुख्यातिथि डा. विवेक सिंह चांसलर अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा (कांगड़ा), विशेष अतिथि डा. राजेश गुप्ता प्रेजिडेंट हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चर एसोसिएशन बद्दी (सोलन), रेनॉल्ट के ऑल इंडिया फील्ड सेल्स हैड राज छाबरा, गगनदीप सिंह आल इंडिया फील्ड सेल्स हैड सह प्रायोजक रेनॉल्ट इंडिया क्विड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के सीएमडी भानु धमीजा, दिव्य हिमाचल के प्रधान संपादक अनिल सोनी, स्थानीय संपादक संजय अवस्थी, फेमिना मिस इंडिया 2022 सेकेंड रनरअप शिनाता चौहान, स्किन एंड ब्यूटी एक्सपर्ट गोल्डन लेडी, फाउंडर एंड डायरेक्टर आल्प्स ग्रुप डा. भारती तनेजा, और शिल्पी बेकटा एसडीएम देहरा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रेजेंट ‘मिस हिमाचल-2024’ के मुख्य प्रायोजक अरनी यूनिवर्सिटी, प्रयोजक डाबर आंवला हेयर ऑयल और सह प्रायोजक रेनॉल्ट इंडिया क्विड हैं। ग्रैंड फिनाले में खचाखच भरे ऑडिटोरियम में गीत-संगीत संग ब्यूटी विद ब्रेन का जादू चला। इसमें कैटवॉक, टेलेंट राउंड, सवाल-जवाब सहित विभिन्न कंपीटीशन का दौर टॉप-20 फाइनलिस्ट के बीच चला।

मिस हिमाचल में निणार्यक मंडल की भूमिका में मिस इंडिया-2022 सेकेंड रनरअप शिनाता चौहान, स्किन एंड ब्यूटी एक्सपर्ट डा. भारती तनेजा और देहरा की एसडीएम शिल्पी बेकटा ने प्रतिभा परखी। इस बार मिस हिमाचल-2024 का ताज अपने नाम करने वाली प्रतिभागी युवती को रेनॉल्ट इंडिया की ओर से क्विड कार मेगा प्राइज के रूप में प्रदान की जाएगी, जबकि विनर, रनरअप व सेकेंड रनरअप सहित सभी 20 फाइनलिस्ट पर इनामों की खूब बारिश होगी। इस मौके पर दिव्य हिमाचल के वाइस प्रेजिडेंट मीडिया मार्केटिंग विपिन खरवंदा, दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट मिस हिमाचल ग्रैंड फिनाले के मुख्य प्रायोजक अरनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. विवेक सिंह व प्रायोजक डाबर आंवला हेयर ऑयल, सह प्रायोजक रेनॉल्ट इंडिया क्विड से अखिल पांडे रीजनल सेल्स मैनेजर, मयंक वर्मा एरिया सेल्स मैनेजर, राय छाबरा डीलर प्रिंसीपल, आशीष धवन एरिया सेल्स मैनेजर, टांडा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा मिलाप शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर डा. मेजर अवनिंदर कुमार, मेडिकल सुपिरिंटेंडेंट मोहन सिंह, डिप्टी मेडिकल सुपिरिंटेंडेंट डा. अरविंद राणा, दिव्य हिमाचल के लीगल हैड विश्व चक्षु, एचआर हैड हितेश कोटी, मार्केटिंग मैनेजर मनोज गर्ग, सर्कुलेशन मैनेजर राजेश राणा, टीएमसी प्रिंसीपल पीए संदीप डोगरा सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। (एचडीएम)

इनमें खिताब को टक्कर

मिस हिमाचल ग्रैंड फिनाले में टॉप-20 फाइनलिस्ट पलक शर्मा धर्मशाला, आलीशा ठाकुर कुल्लू, प्रियंका ठाकुर रामपुर, अंशिका राणा पालमपुर, रिया जसवाल हमीरपुर, अर्ची ठाकुर रामपुर, सलोनी ठाकुर चंबा, आरजू शेख रामपुर, सेजल दीवान कांगड़ा, कोहिनूर सरैक शिमला, शैफाली राप्टा शिमला, सिमरन कश्यप सोलन, नताशा शर्मा शिमला, ओशीन राठौड़ शिमला, वंशिका शिमला, अपेक्षा सिसोदिया शिमला, वारुणी चंदेल नालागढ़, वसुंधरा राठौड़ चंबा और प्रियंका रघुवंशी सोलन में ताज कब्जाने के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App