यात्रा-दैनिक भत्ता न मिलने पर मांगा राजपत्रित…

By: Apr 16th, 2024 12:33 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन व जिला प्रधान मंडी अश्वनी गुलेरिया ने स्थल मूल्यांकन केंद्र में जाकर अध्यापकों को आ रही समस्याओं के बारे में अध्यापकों से जानकारी प्राप्त की और साथ में सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मेजर विशाल शर्मा से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की। इसके साथ ही स्थल मूल्यांकन पर आए हुए अध्यापकों के लिए राजपत्रित अवकाश के दौरान सेवाएं देने के एवज में प्रतिपूरक अवकाश देने की मांग की। साथ में यह भी बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थल मूल्यांकन केंद्र पर दसवीं व प्लस टू के पेपर मूल्यांकन का कार्य चार जून से प्रदेश के 51 स्थल मूल्यांकन केंद्रों पर चला हुआ है, जिसमें सभी विषय के अध्यापक अपनी सेवाएं बहुत ही ईमानदारी से कर रहे हैं।

अध्यापकों ने राजपत्रित अवकाश के दौरान भी कार्य किया और आजकल 30 किलोमीटर के दायरे में कार्यरत अध्यापकों को यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता नहीं मिलता है, इसलिए जिन अध्यापकों को इस सेवा के लिए यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा उन अध्यापकों ने जितने दिन राजपत्रित अवकाश के दिन कार्य किया है के एवज में प्रतिपूरक अवकाश देने की अधिसूचना जारी की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App