रोपा सडक़ मार्ग को 16 करोड़

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

सीमेंटेड सडक़ बनाकर राहत पहुंचाने का काम हुआ शुरू
निजी संवाददाता-गलोड
हमीरपुर से गलोड़ जाने साले संपर्क मार्ग की हालत 16 करोड़ से सुधर रही है। इसी मार्ग के बीच रोपा क्षेत्र में हर बार बारिश से टारिंग उखड़ जाने की समस्या का भी लोकनिर्माण विभाग स्थाई समाधान करने जा रहा है। रोपा क्षेत्र में सडक़ मार्ग को सीमेंटेड किया जा रहा है। यहां एक तरफ मार्ग को सीमेंटेड करने की प्रक्रिया शुरू की गई तथा एक तरफ से मार्ग को खुला रखा गया है। हालांकि यहां पर मार्ग के संकीर्ण होने की वजह से जाम जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब यहां पर काफी वाहन जाम में फंस गए। बता दें कि हमीरपुर से गलोड़ जाने वाले मार्ग की हालत को सुधारा जा रहा है। इसका सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही विस्तारीकरण भी किया जा रहा है। रोपा क्षेत्र में हर बरसात सडक़ मार्ग की टारिंग पानी की वजह से बह जाती थी।

यहां पर पनी की निकासी न होने की वजह से सडक़ मार्ग के बीच ही काफी पानी जमा हो जाता था जिस कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यहां पर सडक़ बह जाने की समस्या का स्थाई समाधान होने जा रहा है। जितने भाग में पानी जमा रहता था उसमें सडक़ मार्ग का विस्तार करने के साथ ही सीमेंटेड किया जा रहा है। मार्ग सीमेंटेड हो जाने की वजह से मार्ग के बहने का खतरा समाप्त हो जाएगा। विभाग की मानें तो आगामी कुछ महीनों में कार्य को पूरा कर लिया जाए तथा वाहन चालकों सहित राहगीरों को सडक़ मार्ग पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App