विजेश्वर महादेव – देव दयारश मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ

By: Apr 18th, 2024 12:14 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
चामत-भड़ेच पंचायत स्थित विजेश्वर महादेव व देव दयारश मंदिर में बुधवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का शुभारंभ हो गया। मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में 80 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जा रहा है। इसमें बच्चे एक साथ गुरु से दीक्षा प्राप्त कर ब्रह्मचर्य के पालन का प्रण लेंगे। इस दौरान इन बच्चों को नित्य संध्या वंदन व नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। पहले दिन इन बच्चों को विद्वत मंडली की देखरेख में शास्त्रानुसार तेल डाले गए और बटणा लगाने के बाद हवन किया गया। बता दें कि विजेश्वर महादेव व देव दयारश मंदिर प्रबंधन सेवा समिति द्वारा पहले भी कई बार इस तरह के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जा चुका है। इसमें दूर-दूर के क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों को यज्ञोपवीत धारण करवाए गए हैं व उन्हें सनातन धर्म की शिक्षा दी जाती है।

इस बार इस आयोजन में तारिणी संस्कृत महाविद्यालय सोलन से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा. लेखराम शर्मा जी बच्चों को दीक्षित करेंगे। इस आयोजन के यज्ञाचार्य दिनेश शर्मा होंगे व अन्य कई विद्वान इस धार्मिक आयोजन को संपन्न करवाएंगे। सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि आयोजन में 80 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जा रहा है। बुधवार को सुबह 10 बजे पूर्वांग पूजन व तेल-बटणा किया गया। वहीं, वीरवार को यज्ञोपवीत धारण संस्कार व बटुकों को उपदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाने-पीने, ठहरने व अन्य सामग्री की व्यवस्था सेवा समिति द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 14 अप्रैल से यहां पर चंडी पाठ का आयोजन किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में फलाहार के साथ भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि समय-समय पर यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य जन कल्याण, विश्व शांति व नई पीढ़ी में सनातन धर्म के प्रति रुचि पैदा करना रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App