शूलिनी का तीन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ करार

By: Apr 27th, 2024 12:14 am

लेबनान-कजाकिस्तान-ओमान के उत्कृष्ट संस्थानों के साथ आने से रिसर्च-डिवेल्पमेंट को मिलेगी नई दिशा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
शूलिनी विश्वविद्यालय ने तीन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। जिसमें लेबनान की इस्लामिक यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान की नारक्सोज़ यूनिवर्सिटी और ओमान की जॉर्डन अलजुबीहा यूनिवर्सिटी शामिल है। शूलिनी विश्वविद्यालय में उपनिदेशक अंतर्राष्ट्रीय आफिस डा. रोज़ी धंता ने कहा ये सहयोग शूलिनी विश्वविद्यालय के लिए एक नए अध्याय का प्रतीक है क्योंकि दुनिया भर के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करते हैं।े कहा कि इन साझेदारियों के माध्यम से अपने छात्रों और संकाय को वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक परिप्रेक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम बना रहे हैं, और नवाचार और अनुसंधान उत्कृष्टता को चलाने के लिए हमारी सामूहिक विशेषज्ञता को एकजुट कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन शैक्षणिक गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए एक सहयोगी ढांचा स्थापित करते हैं। इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ लेबनान के साथ सहयोग अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए समर्पित दो संस्थानों को एक साथ लाता है।

यह वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने पर केंद्रित अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के लिए दरवाजे खोलता है। इसी तरह, कजाकिस्तान में नाक्र्सोज़ विवि के साथ साझेदारी का उद्देश्य शैक्षिक नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। ओमान में जॉर्डन अलजुबीहा विश्वविद्यालय के साथ गठबंधन संयुक्त कार्यक्रमों और छात्र विनिमय पहल के माध्यम से अंतरसांस्कृतिक समझ और अकादमिक विकास के लिए नए रास्ते तैयार करेगा। शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा कि ये साझेदारी शैक्षणिक उत्कृष्टता और अंतर-सांस्कृतिक सहयोग के लिए वैश्विक केंद्र बनने के शूलिनी विश्वविद्यालय के लक्ष्य का हिस्सा हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App