सपरून दोहरी दीवार से नहीं हटे गंदगी के ढेर

By: Apr 30th, 2024 12:15 am

प्रशासन ने एक सप्ताह पहले हटाए थे रेहड़ी-फड़ी धारक, लोगों ने साफ-सफाई की मांग की

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
प्रशासन द्वारा शहर के सपरून दोहरी दिवार से रेहड़ी-फड़ी धारकों को तो हटा दिया गया है, लेकिन अभी तक वहां से गंदगी नहीं हटाई गई है। रेहडिय़ों को हटाने के बाद इस स्थान पर मलबा व अन्य गंदगी का ढेर लगा हुआ है जोकि यहां से गुजरने वाले लोगों विशेषकर पर्यटकों को मुंह चिढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंदगी के ढेर को जल्द से जल्द हटाया जाए। गौर रहे कि करीब एक सप्ताह पहले सपरून दोहरी दिवार पर एनएच किनारे बैठे अवैध कब्जाधारियों को हटाया गया था। माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई थी और रेहड़ी, फड़ी व ढारों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया था। जेसीबी से तोडऩे के चलते इस स्थान पर मलबे का ढेर खड़ा हो गया था। इसके अलावा कुछ रेहड़ीधारक भी अपना खराब पड़ा सामान भी यहीं फैंक कर चले गए हैं।

इस कारण इस स्थान पर मलबे व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक इसी स्थान से शहर में प्रवेश करते हैं और उनका गंदगी व मलबे के ढेर से स्वागत हो रहा है। वहीं, इसी स्थान पर बस स्टॉप भी जहां से लोग लोकल व लॉंग रूट की बसें लेते हैं। ऐसे में यह मलबे के ढेर उन्हें भी मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। इस स्थान पर कुछ रोज पहले निगम द्वारा अपने कर्मचारियों को साफ-सफाई के लिए भेजा तो गया था, लेकिन केवल एक दिन ही यह कार्रवाई की गई। अजय कुमार, मोहन सिंह, नरेश कुमार, नरोत्तम दास, माला देवी, प्रिया, रंजना, कविता, वरुण, नीरज आदि ने कहा कि यहां पड़े मलबे व गंदगी के चलते काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इन सभी ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस स्थान की साफ-सफाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App