सात साल बाद भी ददाहू कालेज को भवन नहीं

By: Apr 19th, 2024 12:17 am

स्कूल के होस्टल के कमरों में लगाई जा रही कक्षाएं, महाविद्यालय को नहीं मिली अपनी भूमि, 350 से ज्यादा छात्र पा रहे शिक्षा

कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु ददाहू डिग्री कालेज के लिए विगत सात वर्षों के बाद भी चयनित भूमि पर निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। रेणुकाजी के ददाहू में वर्ष 2017 में लंबी मांग के बाद तत्त्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने ददाहू को डिग्री कालेज की सौगात दी थी। वहीं इसी वर्ष यहां पर कालेज का संचालन भी अस्थाई तौर पर शुरू किया गया। डिग्री कालेज ददाहू को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के होस्टल में शुरू किया गया। वहीं विडंबना देखिए कि सात वर्षों के बाद भी महाविद्यालय के लिए चयनित भूमि पर कालेज का नवनिर्माण शुरू नहीं हो पाया है। जिसके चलते महाविद्यालय में 25 पंचायतों से आने वाले लगभग 350 से अधिक छात्र-छात्राएं चार कमरों के होस्टल में डिग्री कालेज की पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार डिग्री कालेज ददाहू के लिए साथ लगती बिरला पंचायत में 35 बीघा भूमि का चयन किया गया है।

जलाल नदी के पार चयनित भूमि पर अभी तक शिक्षा विभाग एफसीए को क्लीयरेंस नहीं करवा पाया है। जिसके चलते कालेज का नवनिर्माण शुरू नहीं हो सका है। महाविद्यालय में वर्तमान में आट्र्स व० कॉमर्स विषयों को शुरू किया गया है, मगर हालत यह है कि अभी भी क्षेत्र से छात्रों का पलायन नाहन, संगड़ाह इत्यादि महाविद्यालयों की ओर है। छात्रों को महाविद्यालय की सुविधाएं न मिलने के चलते यहां पर सभी स्ट्रीम को शुरू करना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि इसी के साथ शुरू किए महाविद्यालयों में अधिकतर महाविद्यालयों की भूमि संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। बता दें कि ददाहू 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु स्थल है। वहीं यहां पर सर्वाधिक छात्राओं की संख्या अधिक है। वहीं ददाहू महाविद्यालय को मॉडल कालेज की कवायद में भी रखा गया है। उधर सिरमौर जिला के महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी डा. प्रेमराज भारद्वाज ने बताया कि ददाहू महाविद्वालय निर्माण के लिए 35 बीघा भूमि का चयन किया गया है, मगर अभी तक एफसीए की क्लीयरेंस नहीं हो पाई है। जिसके चलते आगामी प्रक्रिया रूकी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के नाम भूमि हस्तांतरण के लिए भी प्रक्रिया को शुरू किया गया है। उन्होंने माना कि ददाहू महाविद्यालय पूरी तरह से मॉडल कालेज की शर्तों को पूरा करता है, मगर महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए एफसीए क्लीयरेंस के बाद ही सभी कार्य पूरे हो पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App