हमीरपुर जिला में 532 पोलिंग बूथ

By: Apr 28th, 2024 12:54 am

10 मतदान केंद्रों पर महिलाएं, मतदान केंद्रों पर युवा अधिकारी संभालेंगे जिम्मेदारी

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
लोकसभा चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया के लिए एक जून को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 532 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के उपचुनाव के लिए भी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 101 मतदान केंद्र, सुजानपुर में 104, हमीरपुर में 94, बड़सर में 112 और नादौन विधानसभा क्षेत्र में 121 मतदान केंद्र होंगे। जिले में कुल 17 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन घोषित किया गया है। इनमें भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्र समीरपुर और जाहू खुर्द, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र सुजानपुर-6, पटलांदर-1, पनयाला और ख्याह, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 मतदान केंद्र घरथेड़ी ब्राह्मणा-1, बोहनी-1 और बलोह, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के भी 3 मतदान केंद्र दंदवीं-1, चकमोह-1 और रैली जजरी-1, नादौन विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्र सेरा, नादौन-3, बटराण, पनसाई और धनेटा-1 शामिल है।

अमरजीत सिंह ने बताया कि जिले में 18 मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इनमें भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र भोरंज-1, भोरंज-2, जाहू-2 और भकेड़ा, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र बनाल, सुजानपुर-2, मिहंदपुरा-1 और कुठेड़ा, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 मतदान केंद्र हमीरपुर-5, हमीरपुर-7 और चंगर, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के 3 मतदान केंद्र बणी-2, जौड़े अंब और हरसौर, नादौन विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र पालवीं, दसवीं-1, दसवीं-2 और गाहली-2 शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो मतदान केंद्र केवल महिला अधिकारियों-कर्मचारियों और एक-एक मतदान केंद्र केवल युवा अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किए जाएंगे। जिले के एक मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी ही अपनी सेवाएं देंगे। जिले के सभी 532 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास पूर्ण कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App