हिमाचल में नशे की खेती, ऐसे हुआ पर्दाफाश

By: Apr 25th, 2024 1:04 pm

सुंदरनगर। सुंदरनगर के जड़ेर में अवैध रूप से उगाए 100 अफीम के पौधों को पुलिस ने नष्ट किया है। पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने सेरीकोठी बाजार में गश्त के दौरान गांव जडेर में यह कार्रवाई की है।

अनूप कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी जडेर डाकघर सेरीकोठी तहसील निहरी जिला मंडी ने अपनी गोशाला के लगते खेत में अवैध रूप से अफीम के पौधों की खेती की हुई थी। इसमें 100 अदद पौधे अफीम, जिनमें से 90 पौधों को मौके पर नष्ट किया गया व 10 अदद पौधों को जड़ व डोडा, फूल सहित कब्जे में लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App