विदेश से प्रशिक्षण पाकर प्रदेश लौटे 102 शिक्षक

By: Apr 11th, 2024 10:04 pm

सिंगापुर में प्रशिक्षण के बाद अब शिक्षा में गुणवता पर होगा फोकस

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिन 102 अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा था, वे स्वदेश वापस लौट आए हैं। एडिशनल डायरेक्टर बाबूराम शर्मा के नेतृत्व में गए इन अध्यापकों में 41 प्रधानाचार्य ने भी भाग लिया। हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम ने सिंगापुर जैसे विकसित राष्ट्र की शिक्षा प्रणाली, उत्कृष्टता के मानकों और शिक्षा प्रणाली में अपनाए जा रहे नवाचार तौर-तरीकों को जानने व सिखाने का अवसर प्रदान किया है।

उन्होंने इस कार्यक्रम में शिक्षकों को भेजने के लिए प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद क्या है। उन्होंने सरकार को विश्वास दिलाया है कि प्रशिक्षण पर गए अध्यापक प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता लाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इस प्रशिक्षण में हरि शर्मा, दिनेश ठाकुर, संदीप चौहान अजय विशिष्ट, रतन वर्मा, मंजरी महाजन, शीतल चौहान, जयदेव नेगी, कुलदीप नेगी, मोहन शर्मा सुरेंद्र कौंडल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App