13.47 लाख छात्र देंगे सीयूईटी पीजी एग्जाम

By: Apr 13th, 2024 10:11 pm

देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी मेें यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा मई में होने वाली है। सीयूईटी रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। एनटीए के आंकड़ों के अनुसार इस साल सीयूईटी पीजी के लिए कुल 13,47,618 छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है।

हालांकि इस साल सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल के 14.99 लाख आवेदन आए थे। इनमें छात्रों की संख्या 8.03 लाख से ज्यादा और छात्राओं की संख्या 6.96 लाख के करीब थी।

टॉप-5 सब्जेक्ट

इस साल सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन हाइब्रिड मोड पर होने वाला है। एनटीए पहले ही बता चुका है कि जिन विषयों में ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, उनकी परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी। वहीं ज्यादा आवेदन यानी ज्यादा कंपीटीशन भी होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 में जिन विषयों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें से टॉप-5 ये हैं। पिछले साल भी सबसे ज्यादा आवेदन अंग्रेजी के लिए ही आए थे। हालांकि इस साल ये संख्या पिछली बार से कहीं ज्यादा है।

विषय रजिस्टर्ड कैंडिडेट

इंग्लिश 10,07,336
जेनरल टेस्ट 8,34,207
केमिस्ट्री 7,01,750
फिजिक्स 6,72,773
मैथ्स 4,86,365


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App