देवताओं के नजराने में 15 फीसदी बढ़ोतरी

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

सात से 10 मई तक होगा आनी मेला, एसडीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
स्टाफ रिपोर्टर-आनी
जिला स्तरीय आनी मेला का आयोजन 7 से लेकर 10 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 7, 8 व 9 मई तक रात्रि सांस्कृतिक संध्याएं होंगी और 10 मई को मेले का समापन होगा। मेले में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के नजराने में 15 फीसदी तक बढ़ौतरी करने का निर्णय भी लिया है। आनी की पंचायत समिति हाल में आयोजित बैठक में कमेटी के सदस्यों सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने मेले में बेहतर व्यवस्था और आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने की अपील की। मेले में दैनिक व रात्रि कार्यकमों तथा सम्पूर्ण मेले में अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने निर्देश जारी किए। बैठक की कार्यवाही का संचालन एसईबीपीओ विनोद कटोच ने किया।

एसडीएम नरेश वर्मा ने चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि आम जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने मेले के आयोजन के दौरान चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए मेला कमेटी को दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, बीडीओ, सहायक आयुक्त (विकास) अमनदीप सिंह, पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर, उपाध्यक्ष संदीप सैम, मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत आनी लाल सिंह, उप प्रधान सुभाष ठाकुर, थाना प्रभारी पंछी लाल, प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान,जवाहर ठाकुर, सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App