आटा मिल से 20 क्विंटल गेहूं चोरी

By: Apr 29th, 2024 12:17 am

नादौन औद्योगिक क्षेत्र में हुई चोरी में शतिरों ने सीसीटीवी कैमरे को ढककर दिया वारदात को अंजाम

कार्यालय संवाददाता-नादौन
पुलिस थाना नादौन के तहत शहर के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र में 20 क्विंटल गेंहू की चोरी का मामला सामने आया है। गेंहू की चोरी की इस वारदात ने क्षेत्र में हडक़ंप मचा दिया है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। बड़ा सवाल है कि 20 क्विंटल गेंहू को आखिर चुराया कैसे गया। इसती भारी मात्रा में यदि गेंहू की चोरी हुई है तो निश्चित तौर पर किसी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया होगा। हालांकि अभी तक मामले से पर्दा नहीं उठ पाया है। सूत्रों की माने तो सीसीटीवी कैमरों को ढककर चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पता चला है कि इस फ्लोर मिल में एक महीने में गेहूं की चोरी की लगातार यह तीसरी घटना है जबकि इससे पूर्व भी यहां पर छोटी-मोटी चोरियां होती रही है। जानकारी देते हुए मिल के मलिक राजकुमार शर्मा तथा कुलदीप शर्मा ने बताया कि घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला जब वह लोग सुबह सवेरे मिल में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही गेहूं की बड़ी खेप मिल में पहुंची थी । इस खेप की वजह से गोदाम में दोनों तरफ बोरियों की ढांकें लगी हुई थी, लेकिन उन्हें आशंका तब हुई जब उन्होंने देखा कि एक साइड की ढांक काफी नीचे आ गई है। जब गहनता से जांच की गई तो पाया कि करीब 20 क्विंटल गेहूं की बोरियां वहां से गायब है। उन्होंने बताया कि अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें ढक दिया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यहां छोटी-मोटी चोरियां होती रही है परंतु वह नजर अंदाज करते रहे, लेकिन इस बार यहां चोरों ने काफी बड़ी सेंधमारी की है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App