230 मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

पांवटा साहिब में लोकसभा चुनाव के चलते कर्मचारियों ने सीखी चुनावी प्रक्रिया
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में लोकसभा चुनाव में लगी पोलिंग पार्टियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को मतदान अधिकारियों ने परीक्षण लिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर जीवन जोशी, डा. जय चंद व अन्य ट्रेनरों द्वारा उनको लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए ट्रेनिंग दी गई। इस शिविर के दूसरे दिन लगभग 230 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। इससे पूर्व पहले दिन 270 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि हिमाचल में सातवें चरण में मतदान होना है जिसको लेकर पांवटा में सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर चुनावों को लेकर पहला प्रशिक्षण शुक्रवार को किया गया जिसमें 270 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। वहीं शनिवार को दूसरे दिन 230 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान प्रक्रिया बताई।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर जीवन जोशी, डा. जय चंद ने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी। इलेक्शन कानूनगो मदन शर्मा, सुनील कुमार ने पीडी एमएस ऐप की जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार संजीव, नायब तहसीलदार फरीद मोहम्मद व बीएमओ पांवटा केएल भगत मौजूद रहे। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि प्रशिक्षण मुख्य रूप से ईवीएम मशीन कंट्रोल सिस्टम व बेलेट के द्वारा मतदान करवाने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अगला शिविर 20 मई को होगा व फाइनल प्रशिक्षण 29 मई को होगा। उन्होंने शहर के लोगों से भी भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App