छत्तीसगढ़ में दो कमांडरों सहित 29 नक्सली ढेर

By: Apr 17th, 2024 12:08 am

कांकेर जिला में साढ़े पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में मिली सफलता

एजेंसियां — जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललित भी मारे गए हैं, जिन पर 25-25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कांकेर एसपी कल्याण एलीसेला ने बताया कि मौके से चार एके-47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह मुठभेड़ छोटेबैठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर करीब दो बजे हुई।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ साढ़े पांच घंटे चली। डीआईजी इंटेलिजेंस आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कांकेर इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट के इनपुट्स मिल रहे थे। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने ऑपरेशन की तैयारी की। इसी के तहत आज का ऑपरेशन प्लान किया गया। नक्सलियों को दोपहर करीब एक बजे घेर लिया गया। दो बजे मुठभेड़ शुरू हुई और शाम को 7.30 बजे तक यह चली। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App