20 साल में स्नोर वैली स्कूल के 38 बच्चे टॉपर

By: Apr 30th, 2024 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
जिला कुल्लू के बजौरा स्थित स्नोर वैली स्कूल ने पिछले दो दशकों में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर ना टूटने वाले रिकार्ड भी अपने नाम किए हैं। 20 सालों स्कूल के कुल 38 बच्चों ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में मैरिट में जगह बनाई है। वर्ष 2003-04 के बाद कुल्लू के किसी भी स्कूल से सबसे ज्यादा मैरिट पाने की सूची में स्नोर वैली स्कूल ने नाम दर्ज किया है।

इस बार जिला के इस स्कूल ने दस जमा दो की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान पाया है। ो पिछले साल दसवीं में स्कूल की छात्रा ने प्रदेश स्तर पर टॉप किया था। स्कूल ने इसके साथ लगातार दो सालों में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मैरिट में झटकने का रिकार्ड भी बनाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर, निदेशक उत्तम ठाकुर ने बताया कि स्कूल के 38 बच्चों ने पिछले 20 सालों में मैरिट में स्थान दर्ज किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि बच्चे बेहतर तरीके से सीखे सके। बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा विभाग सहित शिक्षारविदों व बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन को सराहा है।

स्कूल के इन 38 मेधावियों ने चमकाया मैरिट में नाम
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में वर्ष 2003-04 में शिवांजली भारद्वाज ने आठवीं कक्षा में तीसरा स्थान अर्जित किया था। वर्ष 2006-07 में दसवीं कक्षा में दुष्यंत पाल ने चौथा व नीरज कुमार ने सातवां, 2007-08 में हर्षा महंत ने आठवीं में नौंवा, 2009-10 में आठवीं में दिक्षा ठाकुर व मेघा, हरकिरण सिंह ने जमा एक में, 2010-11 में उपासना महंत, मनिषा भारद्वाज, वर्ष 2012-13 में प्रियंका भारद्वाज, वर्ष 2014-15 में दसवीं कक्षा में प्रशांत शर्मा ने नौंवा स्थान, वर्ष 2015-16 में बारहवीं में आंचल वशिष्ठ, व कनिका ठाकुर, वर्ष 2016-17 मेें बारहवीं में नितिश ठाकुर, वर्ष 2017-18 में पियुष बत्सी, सलोनी, साक्षी व अनमोल भोपल ने मैरिट में जगह हासिल की। वर्ष 2018-19 में ईशा कुमारी, साल 2019-20 में स्कूल की कृतिका व मनीषा ने मैरिट में स्थान पाया। 2020-21 में आयुषी, कशिश और वरूण ने लिस्ट में स्थान पाया। 2022 में चार छात्रों मनीषा, खुशबू, छाया, मुनिष तथा 2022-23 के सत्र में कशिश, प्रियांशी, एंजल और मानवी टॉपर रही। वहीं इस साल छाया चौहान के साथ आरूही, समृद्धि और अनुकृति ने स्कूल का नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App