38 विद्यार्थी नवोदय में चयनित

By: Apr 13th, 2024 12:54 am

शशिपाल शर्मा बच्चों को ऑनलाइन दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
जिला सोलन के एक अध्यापक पिछले चार वर्षों से निस्वार्थ भाव से सोलन ही नहीं बल्कि प्रदेश के विद्यार्थियों को विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं। अब तक 106 छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, 12 छात्रों को स्वर्ण जयंती स्कॉलरशिप और तीन छात्राएं पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में प्रवेश प्राप्त कर चुकी हैं। इस वर्ष भी 38 विद्यार्थियों का चयन नवोदय परीक्षा में हुआ है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला खडिय़ाना स्कूल में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक के पद पर कार्यरत शशिपाल शर्मा बच्चों को ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं, अन्य स्कॉलरशिप व चयन परीक्षाओं की तैयारी भी करा रहे हैं।

इस वर्ष के बैच में सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, शिमला, ऊना और चंबा जिले से करीब 200 विद्यार्थी ऑनलाइन कोचिंग ले रहे थे। ये सब बच्चे अध्यापक शशिपाल से अगस्त, 2023 से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। अध्यापक शशिपाल शर्मा अपने विभागीय और अध्यापन कार्यों के अतिरिक्त कोचिंग कक्षा के लिए सुबह-शाम अलग से समय देते थे। कक्षा में बच्चों गणित, बौद्धिक तार्किक परीक्षा एवं भाषा संबंधी पूर्ण नवोदय पाठ्यक्रम का अभ्यास करवाया गया। शशिपाल ने नवोदय प्रवेश परीक्षा के पूरे सिलेबस को डिजिटल रूप में यूट्यूब के ऊपर रिकॉर्ड कर दिया है जिसके माध्यम से कोई भी छात्र नवोदय व सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App