नाहन में 42 यूनिट ब्लड किया एकत्रित

By: Apr 15th, 2024 12:54 am

डा. अंबेडकर की जयंती पर बड़ा चौक में लगाया शिविर, एसएफआई-जनवादी नौजवान सभा का रहा योगदान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक बड़ा चौक में भारत की जनवादी नौजवान सभा व एसएफआई द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में समाज के हर वर्ग ने अपना योगदान दिया। एसएफआई के पूर्व राज्य सचिव अमित ठाकुर, सीपीआईएम के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र ठाकुर, जिला समिति के सदस्य लाल सिंह, एसएफआई के जिला अध्यक्ष राहुल व सचिव रोहित ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से प्रेरित होकर जनवादी नौजवान सभा व एसएफआई ने युवा पीढ़ी व छात्रों को नशे से दूर रहने व समाज सेवा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

एसएफआई के पूर्व राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के दौरान 42 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। नाहन शहर के बड़ा चौक में आयोजित इस रक्तदान शिविर में नाहन शहर के व्यापारियों का भी विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाए ऐसे में युवाओं की समाज सेवा में भी भागीदारी होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का युवाओं व महिलाओं के उत्थान में बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे तथा सही दिशा में उनकी ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाए इसके लिए लगातार इस तरह के रक्तदान शिविर स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि देश का युवा समाज व राष्ट्र निर्माण की तरक्की में अपना योगदान दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App