महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में 460 छात्रों को मिलीं उपाधियां

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

दीक्षांत समारोह के दौरान पीएचडी, स्नातोकत्तर और स्नातक डिग्री से पास आउट स्टूडेंट्स
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी में 5वेंं दीक्षांत समारोह के दौरान पीएचडी, स्नातोकत्तर और स्नातक के 460 पास आउट स्टूडेंटस को डिग्रियां प्रदान की गई। शनिवार को संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में वर्ष-2021 और 2022 के पास आउट बैच को डिग्रियां प्रदान की गई। विवि के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अकादमिक उत्कृष्टता और उपलब्धियों की परिणति रहा, जो गर्व और उपलब्धि के माहौल में संपन्न हुआ। समारोह के दौरान पीएचडी, स्नातोकत्तर एवं स्नातक पास आउट को 460 डिग्रियां प्रदान की गई, जो मेनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, फार्मेसी और एप्लाइड साइंसेज के छात्रों द्वारा सालों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता की परिणति का प्रतीक है। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 19 स्वर्ण और 17 रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए और छात्रों से समाज की बेहतरी में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. नंद किशोर गर्ग ने अपने गहन ज्ञान और भविष्य के दृष्टिकोण से राष्ट्र की नियति को आकार देने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की, जिसमें विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन टैक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन विनीत कुमार लोहिया, वाईस चेयरमैन जगदीश मित्तल, सैक्रेटरी रजनीश कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. पंकज नांगलिया, अध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। वहीं, नामित चांसलर और परियोजना निदेशक सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जो छात्र मतदान में भाग लेंगे उन्हें अतिरिक्त पांच अनुशासनिक अंक मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App