चंबा में 564 ने दी राज्य पात्रता परीक्षा

By: Apr 29th, 2024 12:16 am

गहन जांच-पड़ताल के बाद मिला अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश, विशेष कक्ष में जमा करवाए मोबाइल

नगर संवाददाता-चंबा
राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट का आयोजन रविवार को मुख्यालय तीन परीक्षा केंद्र में किया गया। इन केंद्रों में परीक्षा के आयोजन को लेकर बेहतर प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को गहन जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा आयोजन के चलते अभ्यर्थियों की भीड़ उमडऩे से शहर में रौनक देखने को मिली। रविवार को राज्य पात्रता परीक्षा के लिए स्थापित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में कुल 449 में 317 ने परीक्षा दी।

इस परीक्षा केंद्र में 134 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में कुल 334 में 247 ने परीक्षा दी। इस परीक्षा केंद्र में 87 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को राज्य पात्रता परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यार्थियों के मोबाइल जमा करने के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था की गई थी। बहरहाल, मुख्यालय में राज्य पात्रता परीक्षा का तीन परीक्षा केंद्रों में सफल आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App