वालीबाल अकादमी पद्धर में 66 खिलाडिय़ों ने दिया ट्रायल

By: Apr 16th, 2024 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
नेशनल वालीबाल अकादमी पद्धर में प्रशिक्षण में चयन हेतु विभिन्न आयु वर्ग में 66 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया। इस ट्रायल के लिए खिलाडिय़ों में बहुत उत्साह दिखा। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन ट्रायल पूरे नहीं हो सके। जिसके लिए 21 अप्रैल पुन: खिलाड़ी चयन हेतु अपना दमखम दिखाएंगे। मुख्य प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हेम सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक बलदेव राणा, प्रशिक्षक डीपीई भूपेंद्र, मान सिंह, राकेश तथा पीईटी मनी राम, मनीष व राकेश वर्मा की देखरेख में मानकों के अनुसार खिलाडिय़ों की जांच परख की गई।

इस ट्रायल में अकादमी के अध्यक्ष मनोज कुमार सहित, भूप सिंह, चुनी लाल, जितेंद्र कुमार, सुनील डोगरा व किरण चौहान मौजूद रहे। अकादमी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात अकादमी का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस ट्रायल में खिलाडिय़ों में उत्साह देखा गया। ट्रायल में पद्धर के अतिरिक्त मंडी सदर तथा जोगिंद्रनगर के खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। अकादमी द्वारा जल्द ही खिलाडिय़ों के लिए होस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App