दाड़ी मेले में स्टॉलों-झूलों से ही 84 लाख कमाई

By: Apr 15th, 2024 12:54 am

धुम्मूशाह मेले में सडक़ों पर सजी दुकानों की नगर निगम दिन के हिसाब से कर रहा वसूली
नरेन कुमार – धर्मशाला
धुम्मूशाह दाड़ी मेला मैदान में लगे स्टॉलों व झूलों से ही 84 लाख के करीब कमाई कर ली है। इसके अलावा अभी तक सडक़ों में सजी दुकानों की नगर निगम धर्मशाला की ओर से प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जा रही है। वहीं मेले के आयोजन को लेकर धर्मशाला प्रशासन व एमसी खर्चे का मिलकर आंकलन करेंगे, जिसके बाद समस्त ब्यौरा हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत न्यायालय शिमला में जमा करवाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार धुम्मूशाह मेले दाड़ी का आयोजन आठ अप्रैल से आज सोमवार 15 अप्रैल तक करवाया जा रहा है। मेले में कुल 510 के करीब स्टॉल मेला मैदान दाड़ी में ही स्थापित किए गए हैं। हाई कोर्ट हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन व नगर निगम धर्मशाला की ओर से ही मेले का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें मेला कमेटी की ओर से 510 के करीब प्लॉट का बोली के माध्यम से आंबटन किया गया। इसके साथ ही झूलों का मेला कमेटी दाड़ी की ओर से ही पहले ही ऑक्शन 22 लाख के करीब कर ली गई थी।

उक्त झूलों व 510 प्लाट की कुल 83 लाख 44 हजार 832 रुपए की राशि जमा हो गई। इसके अलावा डीएमसी की ओर से सडक़ों में सजी दुकानों व रेहड़ी-फडिय़ों का जगह के हिसाब से प्रतिदिन 2000, 1500, एक हजार, 500 व 200 रुपए वसूल किया जा रहा है। उक्त कमाई को भी अभी एमसी व प्रशासन की ओर से मेला समाप्त होने पर आंकलन किया जाएगा। वहीं दाड़ी में शिव मंदिर में सजी दुकानों का आंबटन शिव मंदिर कमेटी की ओर से ही किया गया है। ऐसे में मेले में एक करोड़ के करीब की कमाई की उम्मीद लग रही है, जबकि खर्चों का हिसाब मेला समाप्त होने के बाद किया जाएगा। उधर, तहसीलदार धर्मशाला गिरीराज ठाकुर ने बताया कि 510 प्लाट से साढ़े 83 लाख के करीब राशि मिली है, जिसे डीएमसी की ओर से खोले गए अंकाउट में जमा करवा दिया गया है। उधर, एसडीएम धर्मशाला व दाड़ी मेला के अधिकारी संजीव कुमार भोट ने बताया कि मेले का बेहतरीन तरीके से आयोजन किया जा रहा है। समापन होने पर कुल कमाई व खर्चे का हिसाब बनाकर हाई कोर्ट भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App