हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की छात्रा अदरिजा गौतम ने टॉप टेन में बनाई जगह

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
भटियात के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की छात्रा अदरिजा गौतम ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित बारहवीं के विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट सूची में छठा स्थान हासिल किया है। अदरिजा गौतम ने जमा दो की परीक्षा परिणाम में पांच सौ में 488 अंक हासिल कर टाप टेन की सूची में स्थान पाया है। अदरिजा गौतम ने बताया कि वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती है और वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती है। अदरिजा गौतम ने दसवीं की परीक्षा में भी प्रदेश में टाप-टेन में सातवां स्थान हासिल कर चुकी हैं।

अदरिजा गौतम के पिता सुधीर दत्त गौतम कांगड़ा सैंट्रल को-आप्रेटिव बैंक में प्रबंधक हैं तथा माता स्मृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होवार में गणित की प्रवक्ता है। अदरिजा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उसे माता-पिता, नाना-नानी व गुरूजनों का काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। इसके फलस्वरूप ही वह खुद को साबित कर पाई हैं। उधर, हिमालय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने अदरिजा गौतम को इस बेहतर प्रर्दशन के लिए मुबारकबाद देने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के प्रति कृतसंकल्पित है। बहरहाल, अदरिजा गौतम की इस सफलता से स्कूल परिसर में जश्न का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App