Afeem: बादाम के बागीचे में अफीम की खेती

By: Apr 30th, 2024 5:43 pm

करसोग। विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत कांडी सपनोट के गांव कांडी में मंगलवार को बादाम के पौधे वाले खेत में अफीम की अवैध फसल तैयार किए जाने का मामला पकड़ा गया है।

गोपनीय सूचना के आधार पर करसोग पुलिस द्वारा उक्त गांव में छापेमारी का अभियान चलाया गया, तो कांडी गांव में एक व्यक्ति द्वारा बादाम के पौधों बीच अफीम की अवैध फसल तैयार करने वाले अवैध कार्य को अंजाम दिया गया हुआ देखा गया, जिसमें 747 अफीम के पौधे वाली फसल पकड़ी गई है। बताया गया कि आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया, जबकि कुछ पौधे उखड़े हुए मिले हैं तथा कुछ पौधों से तैयार फसल के डोडे भी निकल गए हुए हैं। अफीम की अवैध फसल घर के समीप ही लगाई हुई मिली है। डीएसपी करसोग आईपीएस अधिकारी तिरुमला राजू एस वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए आम लोगों से भी अवैध कार्यों को पकड़वाने संबंधी अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App