Airtel ने पेश किए किफायती इंटरनेशनल रोमिंग पैक

By: Apr 23rd, 2024 12:15 pm

नई दिल्ली। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए आज किफ़ायती अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि नए पैक में 184 देशों तक पहुंच शामिल है और इनका टैरिफ 133 रुपए प्रतिदिन से शुरू होता है, जो इन्हें विदेशों में मिलने वाले लोकल सिम की तुलना में भी काफी किफ़ायती विकल्प प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, इन पैक के साथ बेहतर डेटा बेनिफिट्स, उड़ान के दौरान इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी और कॉन्टैक्ट सेंटर सपोर्ट उपलब्ध होता है।

कंपनी ने कहा कि इन सुविधाओं को यथासंभव सुविधाजनक बनाने के लिए एयरटेल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन 184 देशों की यात्रा करने वाले ग्राहकों को अब विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग पैक लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल अपने यात्रा की अवधि चुननी होगी और एक ही पैक के माध्यम से वे दुनिया में कहीं भी बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App