अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव आज से…कलाकार खूब मचाएंगे धमाल

By: Apr 2nd, 2024 12:16 am

भारत केसरी, अजमेरपुर बिलासपुर केसरी रहेगा आकर्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकल, हिमाचली कलाकारों को मिलेगा मंच

निजी संवाददाता-भराड़ी
घुमारवीं उपमंडल की उपतहसील भराड़ी में दो से चार अप्रैल तक होने वाले जिला स्तरीय अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने बताया कि इस बार मेले को और आकर्षक बनाने के लिए कमेटी के हर सदस्य ने बढ़-चढक़र भाग लिया है और अजमेरपुर के तहत आने वाली हर पंचायत को मेले से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ दो अप्रैल को उपमंडलाधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी करेंगे, जबकि चार अप्रैल को समापन गौ सेवा समिति पडयालग के प्रधान, व्यवसायी व समाजसेवी राम चंद बरूर करेंगे।

उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्याथिति शगुन चड्डा विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर के चेयरमैन होंगे तथा तीन अप्रैल को दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्याथिति आशीष सिंह राजपूत परवाणू के व्यवसायी व निजी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। तीन अप्रैल को रात्रि कार्यक्रम के मुख्याथिति समाजसेवी व व्यवसायी कमलदेव राव होंगे, जबकि चार अप्रैल को अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्याथिति समाजसेवी, रजत ज्वेलर्स के मालिक व रजत बॉयोटेक लैब के संचालक सतीश सोनी व विनोद सोनी होंगे। उन्होंने बताया कि अजमेरपुर मेले में हिमाचली कलाकरों को महत्व दिया जाता है, ताकि हमारी संस्कृति जीवंत रहे। चार अप्रैल को होने वाला दंगल भी इस बार आकर्षक होगा। जिसमें बड़ी माली, छोटी माली, अजमेरपुर बिलासपुर केसरी, स्पेशल कुश्ती भी करवाई जायेगी। देश-प्रदेश के बड़े-बड़े पहलवानी को भी निमंत्रण देकर बुलाया है। वहीं करतार सिंह चौधरी ने बताया कि दो अप्रैल को मेले के शुभारंभ में समस्त पंचायतों के प्रतिनधि, महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आम जनता शोभायात्रा में भाग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App