मनाली से धर दबोचे सुखविंद्र हत्याकांड़ के तीनों आरोपी

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

11 मार्च को गाड़ी से टक्कर मार पुल से नीचे गिरा दिया था बाइक सवार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत बगलैहड़ में युवक की हत्या कर फरार मुख्यारोपी सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने मनाली से धर दबोचने में सफलता हासिल की है। मुख्यारोपी और दो अन्य आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद उदयपुर (राजस्थान) भाग गए थे, वहां कुछ दिन रहने के बाद तीनों मनाली चले गए जहां पुलिस ने दबिश दी और तीनों को धर दबोचा। हालांकि इस हत्याकांड के मुख्याारोपी रिक्की और उसके साथियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस को नौ दिन लग गए, लेकिन पुलिस ने हत्या की इस वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल कर ली। पहले ही इस घटना को सडक़ हादसे के तौर पर पेश किया गया, लेकिन जब घायल युवक की मौत हुई तो यह मामला सडक़ हादसे से हत्या में बदल गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए मशक्कत की और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। नालागढ़ के बगलैहड़ गांव में विगत 11 अप्रैल को दो गुटों में हुए झगड़े के बाद एक गुट ने तेज रफ्तार गाड़ी से दूसरे गुट के बाइक को टक्कर मार कर पुल से नीचे गिरा दिया था, इस वारदात में बाइक चालक सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बाद में पीजीआई में मौत हो गई थी।

बीते शनिवार युवक की मौत के बाद हुए खुलासे मेंं दुर्घटना का यह मामला हत्या का मामला निकला है, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में जब जांच हुई तो खुलासा हुआ की हत्या की इस वारदात को मृतक के ही मामा के बेटे रिक्की ने साजिशन अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस संर्दभ में पुलिस ने उस दौरान धारा 307 एवं 302 धारा के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मुख्यारोपी परमजीत सिंह व दो अन्यों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नही लगा जबकि तीनों आरोपी हत्या का मुकद्दमा दर्ज होने की भनक लगते ही नालागढ़ से राज्स्थान के लिए फरार हो गए जहां वह पांच दिनों तक छिप कर रहे। इसके बाद वहां से भाग कर मनाली में छिप कर रहने लगे लेकिन नालागढ़ पुलिस ने शनिवार अल सुबह मुख्यआरोपी परमजीत सिंह, अभिषेक पुत्र राज कुमार और युगल किशोर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुखविंद्र हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है, आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App