एसजेवीएन के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

By: Apr 27th, 2024 12:15 am

उत्तराखंड में बनेगी हाई-परफॉर्मेंस वाटर स्पोट्र्स अकादमी, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू साइन

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
एसजेवीएन की सीएमडी गीता कपूर और निदेशक कार्मिक शैलेंद्र सिंह ने टीएचडीसी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड के टिहरी में हाई-परफॉर्मेंस वाटर स्पोट्र्स अकादमी के विकास को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया। शुक्रवार को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर गीता कपूर ने कहा कि एमओयू के अनुसार, एसजेवीएन हाई-परफॉर्मेंस वाटर स्पोट्र्स अकादमी में उन्नत व्यायामशाला की स्थापना के लिए टीएचडीसी को एक करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस अकादमी में आधुनिक उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल होंगे।

कयाकिंग और कैनोइंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए एसजेवीएन, टीएचडीसी, आईटीबीपी, भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन और ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से यह सुविधा विकसित की जा रही है। एमओयू पर अवधेश प्रसाद जीएम (सीएसआर) एसजेवीएन और अमरदीप, जीएम (सीएसआर), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने हस्ताक्षर किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App