आरोपी पत्नी की अग्रिम जमानत खारिज

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

प्रतिबंधित दवा तस्करी प्रकरण में मुख्य सरगना की पत्नी की मुश्किलें बढ़ीं

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
गगरेट के बहुचर्चित दवा तस्करी प्रकरण के मुख्य सरगना नगर पंचायत गगरेट के पार्षद वीरेंद्र बिंदु की पत्नी मीनाक्षी शर्मा की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। बहुचर्चित दवा तस्करी प्रकरण में सबूतों से छेड़छाड़ करने व जांच अधिकारी को सहयोग न करने के चलते इस मामले में नामजद हुई मीनाक्षी शर्मा की उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद मीनाक्षी शर्मा भूमिगत हो गई है। मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए सोमवार को भी पुलिस ने उसके निवास स्थान पर दबिश दी लेकिन वहां से भी वह फरार पा गई। गगरेट के बहुचर्चित दवा तस्करी प्रकरण के उजागर होने के बाद इस मामले की जांच कर रही स्टेट सीआईडी की एसआईटी ने कई राज्यों में फैले दवा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया था।

इस प्रकरण में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की तफ्तीश कर रही स्टेट सीआईडी की एसआईटी ने पाया था कि दिल्ली से आई प्रतिबंधित दवाओं की कंसाइनमेंट को छुड़ाने के लिए जो जीआर वीरेंद्र बिंदु ने अपने मोबाइल फोन से महासू राम को भेजी थी, वह मोबाइल फोन पुलिस को देने की बजाय वीरेंद्र बिंदु ने पुलिस को उलझाने के लिए कोई दूसरा फोन दे दिया। जब पुलिस ने जिस मोबाइल से वाट्सएप पर भेजे गए जीआर संदेश की गहनता से जांच की तो पता चला कि जिस मोबाइल से यह संदेश भेजा गया उसका ईएमआईई नम्बर पुलिस को दिए गए मोबाइल फोन से भिन्न है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App