27922 मीट्रिक टन गेहूं की आवक, आढ़तियों-किसानों में उत्साह

By: Apr 16th, 2024 12:06 am

यमुनानगर की अनाज मंडियों में रबी फसल की खरीद शुरू, आढ़तियों-किसानों में उत्साह

निजी संवाददाता — यमुनानगर

जिला की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है तथा सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद निर्धारित मानदंडों के अनुसार सुचारू रूप से 2275 रुपए प्रति क्विंटल की जा रही है। चालू रबी सीजन के दौरान 14 अप्रैल तक जिला की विभिन्न अनाज मंडियों में कुल 27922 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 8625 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 15334 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन द्वारा 3963 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि चालू रबी सीजन में 14 अप्रैल 2024 तक जिला की बिलासपुर अनाज मंडी में 3933 मीट्रिक टन गेहूं, छछरौली मंडी में 322 मीट्रिक टन गेहूं, गुमथला राव मंडी में 623 मीट्रिक टन गेहूंए जगाधरी मंडी में 4714 मीट्रिक टन गेहूं, जठलाना अनाज मंडी में 321 मीट्रिक टन, खारवन मंडी में 339 मीट्रिक टन, प्रतापनगर मंडी में 1023 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर में 7279 मीट्रिक टन, रादौर में 6055 मीट्रिक टन, रणजीतपुर में 1028 मीट्रिक टन, रसूलपुर मंडी में 661 मीट्रिक टन, सढौरा मंडी में 1573 मीट्रिक टन गेहूं, यमुनानगर मंडी में 51 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसकी खरीद विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मंडियों में पेयजल, सफाई व शौचालय, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि किसानों को अपनी गेहूं की उपज को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि गेहूं खरीद से जुड़े आढ़तियों, मंडियों में मजदूरों व किसानों को सभी सुविधाएं मिलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App